Injuries to key players has opened the door for exciting youngsters such as Prithvi Shaw to make an impression in the Indian line-up against a low-on-confidence and depleted New Zealand in the three-match ODI series starting here at Seddon Park on Wednesday (February 5). This is India's fourth ODI assignment after the World Cup last year, having previously beaten West Indies (away and at home) and Australia (at home).
टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड को रौंदने उतरेगी. हाल ही में खेली गयी टी20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ़ किया था. टी20 में ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. लिहाजा, वनडे सीरीज में कीवियों को धूल चटाने के लिए टीम उतरेगी. बता दें, हैमिलटन के सेडोन पार्क में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा चोटिल होकर न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को जगह मिली है. अब रोहित शर्मा को क्रिकेट फैंस आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
#INDvsNZ #ViratKohli #TeamIndia